शहरी सीएचसी में अब एक रुपये में डायलिसिस, किडनी मरीजों को होगी सहूलियत
वाराणसी। शहर के दो सीएचसी में अब मात्र एक रुपये में डायलिसिस होगी। किडनी मरीजों को सहूलियत होगी। अस्पतालों में इसके लिए स्थल का चयन समेत अन्य औपचारिकताएं पूरी की जा रही है। जल्द ही सुविधा शुरू होने की उम्मीद है। इससे किडनी मरीजों को सहूलियत होगी।
दरअसल, किडनी मरीजों को समय-समय पर डायलिसिस करवाना पड़ता है। आईएमएस बीएचयू में 20 बेड की यूनिट है तो मंडलीय अस्पताल कबीरचौरा और जिला अस्पताल में भी डायलिसिस यूनिट संचालित होगी है। हालांकि मरीजों की संख्या के सापेक्ष यह सुविधा काफी कम है। मरीजों को डायलिसिस करने वाले के लिए अपनी तारीख का इंतजार करना पड़ता है।
मरीजों की परेशानी को देखते हुए स्वास्थ्य विभाग की ओर से चौकाघाट और दुर्गाकुंड सीएचसी में 6-6 बेड की डायलिसिस यूनिट स्थापित कराने की कवायद शुरू कर दी है। सीएमओ डा. संदीप चौधरी के अनुसार सीएसआर के तहत शुरू होने वाली इस सुविधा के लिए सीएचसी में जगह तय होने के साथ ही कुछ मशीनें भी आ गई हैं। जल्द सुविधा शुरू होने की उम्मीद है।