श्री काशी विश्वनाथ धाम में नहीं जलेंगे श्रद्धालुओं के पांव, लगा जर्मन हैंगर, बिछाई गई मैट
श्री काशी विश्वनाथ धाम में गर्मी में श्रद्धालुओं के पांव नहीं जलेंगे। उनकी सुविधा के लिए कॉरिडोर में जर्मन हैंगर लगवाए गए हैं। वहीं मैट भी बिछा दी गई है। मैट पर पानी गिराकर ठंडा भी किया जा रहा है। ताकि श्रद्धालुओं को किसी तरह की दिक्कत न होने पाए।
Apr 9, 2025, 10:21 IST
वाराणसी। श्री काशी विश्वनाथ धाम में गर्मी में श्रद्धालुओं के पांव नहीं जलेंगे। उनकी सुविधा के लिए कॉरिडोर में जर्मन हैंगर लगवाए गए हैं। वहीं मैट भी बिछा दी गई है। मैट पर पानी गिराकर ठंडा भी किया जा रहा है। ताकि श्रद्धालुओं को किसी तरह की दिक्कत न होने पाए।
श्री काशी विश्वनाथ मंदिर न्यास के मुख्य कार्यपालक अधिकारी विश्वभूषण मिश्रा ने बताया कि तेज धूप और गर्मी को देखते हुए धाम में विभिन्न स्थानों पर जर्मन हैंगर लगवाए गए हैं। मैट पर पानी का छिड़काव किया जा रहा है।
धाम में श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए तमाम इंतजाम किए जा रहे हैं। श्री काशी विश्वनाथ मंदिर न्यास का पूरा प्रयास रहता है कि यहां देश-विदेश से आने वाले श्रद्धालुओं को बाबा का सुगम दर्शन मिल सके।