BHU विश्वनाथ मंदिर में प्रवेश नहीं कर सकेंगे श्रद्धालु, चांदी से सुसज्जित होगा अरघा 

बीएचयू के विश्वनाथ मंदिर के गर्भगृह के अरघे को चांदी से सुसज्जित किया जाना है। इस वजह से 15 फरवरी को श्रद्धालओं का प्रवेश आठ घंटे तक गर्भगृह में नहीं होगा। लोग बाहर से ही भोलेनाथ का दर्शन-पूजन करेंगे। 
 

वाराणसी। बीएचयू के विश्वनाथ मंदिर के गर्भगृह के अरघे को चांदी से सुसज्जित किया जाना है। इस वजह से 15 फरवरी को श्रद्धालओं का प्रवेश आठ घंटे तक गर्भगृह में नहीं होगा। लोग बाहर से ही भोलेनाथ का दर्शन-पूजन करेंगे। 

मंदिर के मानित व्यवस्थापक प्रो. विनय कुमार पांडेय ने बताया कि गर्भगृह में 15 फरवरी को दोपहर 12 से रात आठ बजे तक श्रद्धालुओं का प्रवेश प्रतिबंधित रहेगा। बताया कि अरघा को चांदी से सुसज्जित किए जाने के कार्य के चलते गर्भगृह में प्रवेश वर्जित रहेगा।