लाट भैरव का भव्य हरियाली शृंगार, मनोहर छवि के दर्शन कर भावविभोर हुए भक्त, गूंजे जयकारे 

 

 वाराणसी। कज्जाकपुरा स्थित अनादिकालेश्वर बाबा श्री लाट भैरव का शुक्रवार को भव्य हरियाली शृंगार किया गया। बाबा श्री की अलंकृत मनोहारी छवि को देखकर भक्त भाव-विभोर हो उठे और उत्साहपूर्वक जयकारे लगाए। भक्तों ने देश में सुख-समृद्धि और चारों ओर हरियाली के वातावरण की कामना की।

श्रावण अष्टमी पर विशेष पूजन और सजावट
श्री कपाल भैरव अथवा लाट भैरव प्रबंधक समिति के तत्वावधान में श्रावण शुक्लपक्ष अष्टमी तिथि के अनुसार अष्टमी पूजन का आयोजन किया गया। मंदिर परिसर को अशोक और कामिनी की पत्तियों, विभिन्न फलों, और केले के खंभों से आकर्षक रूप से सजाया गया। गर्भगृह में विराजमान काशी के न्यायाधीश बाबा लाट भैरव का गंगाजल से अभिषेक किया गया। बाबा भक्तों के पापों का भक्षण करते हैं। उन्हें नवीन वस्त्र और आभूषणों से अलंकृत किया गया, साथ ही रजत मुंडमाला, रुद्राक्ष, पुष्पहार, और चांदी का दंड धारण कराया गया।


वैदिक रीति से पूजन, मध्यरात्रि में आरती
आचार्य रविंद्र त्रिपाठी के नेतृत्व में वैदिक रीति से अष्टमी पूजन संपन्न हुआ। मध्यरात्रि में विधिवत आरती उतारी गई, जिसके बाद भक्तों में प्रसाद का वितरण किया गया। पूजन और आरती के दौरान भक्तों का उत्साह चरम पर था।


मंदिर प्रबंध समिति और गणमान्य व्यक्तियों की उपस्थिति
इस विशेष अवसर पर मंदिर प्रबंध समिति के अध्यक्ष रोहित जायसवाल (पार्षद), बसंत सिंह राठौर, छोटेलाल जायसवाल, छोटन केशरी, मुन्ना लाल यादव, विक्रम सिंह राठौर, बच्चे लाल बिंद, सुशील जायसवाल, नंदलाल प्रजापति, निक्की जायसवाल, रवि कुशवाहा, अंकित, आलोक, आशीष कुशवाहा, सचिन सहित कई गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहे।