प्राचीन शुक्लहियां मंदिर के वार्षिकोत्सव में प्रसाद ग्रहण करने के लिए उमड़ी लोगों की भीड़
Nov 19, 2023, 19:26 IST
वाराणसी। क्षेत्र के गौराउपरवार चौबेपुर मार्ग के दाहिनें तरफ अवस्थित प्राचीन शुक्लहियां मंदिर के वार्षिकोत्सव पर प्रसाद ग्रहण करने के लिए हजारों की भीड़ लगी रही।
आस्था के इस मंदिर में आसपास के गई गांवों के लोगों ने वार्षिकोत्सव में भव्य सजावट कर अखंड रामायण पाठ व वैदिक मंत्रोच्चार के साथ हवन पूजन किया। इसके उपरांत भंडारे का आयोजन किया गया। देर शाम तक यहां संगीत भजन से भक्त ओत प्रोत होते रहे।
इस मौके पर काशी हिन्दू विश्वविद्यालय के डॉ. ज्ञानेश्वर चौबे, भाजपा नेता अवधेश सिंह सारथी, गौरीशंकर यादव, शिवम् चतुर्वेदी, सोनू कन्नौजिया, सुनील चौबे, जीलाल यादव, सुभाष यादव, प्रवीण पाठक, विवेक शुक्ला, प्रीतम शर्मा आदि कई प्रमुख लोग मौजूद रहे।