जाल्हूपुर स्थित कच्चा बाबा घाट सरोवर पर उमड़ी श्रद्धालुओं की भीड़

 

वाराणसी। छठ की व्रती महिलाओं का अस्ताचलगामी भगवान भास्कर को अर्घ्य देने के लिए क्षेत्र के गंगा घाटों, सरोवरों, तालाबों पर हुजूम उमड़ पड़ा। व्रती महिलाओं के साथ परिजन व पड़ोसी श्रद्धा भाव से थाल सजाकर पूजा सामग्री लेकर मंगल गीत गाते हुए और डीजे पर भक्ति गीतों के धुन पर थिरकते हुए चल रहे थे।

चिरईगांव क्षेत्र के जाल्हूपुर स्थित कच्चा बाबा सरोवर, उमरहा सरोवर, गौराकला तालाब, सलारपुर तालाब, मां काली सरोवर विशुनपुरा, सरसौल घाट, ढाब क्षेत्र के रामचंदीपुर घाट और गोबरहा के पास सोता घाट सहित अन्य घाटों सरोवरों पर पहुंचकर आस्थावानों ने अस्ताचलगामी भगवान सूर्य को अर्घ्य दिया। क्षेत्र के सलारपुर तालाब को विद्युत झालरों से चारों ओर सजाया गया था।

वहीं जाल्हूपुर स्थित कच्चा बाबा घाट सरोवर के चारों तरफ झालर बत्ती के साथ सरोवर में गहरे पानी को देखते हुए ग्राम प्रधान सोनू की ओर से वैरीकेटिंग की व्यवस्था की गई थी। जिसकी हर कोई सराहना कर रहा था।