मकर संक्रांति पर बनारस में विभिन्न स्थानों पर खिचड़ी वितरण, प्रसाद पाकर भक्तों ने लगाए जयकारे

 

वाराणसी। मकर संक्रांति पर खिचड़ी खाने का विधान है। ऐसे में बनारस में कई स्थानों पर खिचड़ी का वितरण किया गया। इसमें दशाश्वमेध घाट स्थित चितरंजन पार्क के पास अन्नपूर्णा मंदिर की ओर से पंचमेवा खिचड़ी का वितरण किया गया। इस दौरान गंगा स्नान करने वाले हजारों श्रद्धालुओं को खिचड़ी वितरण किया गया। 

इसी क्रम में दुर्गाकुंड स्थित दुर्गेश स्पोर्टिंग क्लब, अस्सी घाट स्थित सुबह ए बनारस के मंच आदि के ओर से खिचड़ी का वितरण किया गया। इस दौरान भक्त प्रसाद स्वरुप खिचड़ी पाकर आनंदित दिखे। इसके अलावा ग्रामीण क्षेत्रों में भी लोगों ने एक दूसरे को खिचड़ी, लाई-ढूंढा आदि खिलाकर मकर संक्रांति का पर्व मनाया। 

मकर संक्रांति पर गंगा घाटों पर भी आस्था का सैलाब उमड़ा। भीषण ठंड के बावजूद भक्तों की आस्था में कहीं से कोई कमी नहीं दिखी। ठंड के बीच आस्थावानों ने गंगा में डुबकी लगाई। 

देखें तस्वीरें -