चिरईगांव ब्लाक की 54 ग्राम पंचायतों में विकास को मिलेंगे 10-10 लाख, कैबिनेट मंत्री ने प्रधानों संग की बैठक 

चिरईगांव ब्लाक की 54 ग्राम पंचायतों में अवस्थापना निधि से विकास कार्य कराए जाने हैं। वहां विकास कार्य के लिए 10-10 लाख रुपये दिए जाएंगे। प्रदेश सरकार के कैबिनेट मंत्री अनिल राजभर ने रविवार को ब्लाक सभागार में ग्राम प्रधानों संग मीटिंग की। इस दौरान अवस्थापना निधि से कराए जाने वाले विकास कार्यों के बाबत चर्चा की। 
 

वाराणसी। चिरईगांव ब्लाक की 54 ग्राम पंचायतों में अवस्थापना निधि से विकास कार्य कराए जाने हैं। वहां विकास कार्य के लिए 10-10 लाख रुपये दिए जाएंगे। प्रदेश सरकार के कैबिनेट मंत्री अनिल राजभर ने रविवार को ब्लाक सभागार में ग्राम प्रधानों संग मीटिंग की। इस दौरान अवस्थापना निधि से कराए जाने वाले विकास कार्यों के बाबत चर्चा की। 

विकास प्राधिकरण की सीमा में आने वाले ब्लाक की 54 ग्राम पंचायतों में अवस्थापना निधि से कार्य कराए जाएंगे। कैबिनेट मंत्री ने कहा कि विकास प्राधिकरण की तरफ सीमा में शामिल गांवों में 10-10 लाख रुपये के कार्य अवस्थापना निधि से होने हैं। गांवों में होने वाले कार्यों की सूची प्राक्कलन भी तैयार करार गए हैं। उसमें आ रही अड़चनों को दूर करवाया जाएगा। 

विकास प्राधिकरण संयुक्त सचिव परमानंद ने कहा कि वीडीए सीमा में शामिल गांव में नाली खड़ंजा, इंटरलॉकिंग, पंचायत भवन मरम्मत इत्यादि कार्य कराए जाने हैं। प्रस्तावों पर अनुमोदन क्षेत्रीय विधायक कराए जाने का प्रावधान है। बैठक में मंत्री प्रतिनिधि संजय सिंह, बीडीओ दुर्गा प्रसाद प्रजापति, गौरव सिंह, प्रधान पारस, संजय सोनकर, राजेश, संजय जैसवार, शत्रुघ्न सिंह सहित कई गांवों प्रधान शामिल रहे।