गंगा के समीप कराए जा रहे अस्थाई निर्माण को विकास प्राधिकरण ने किया सील, पुलिस की निगरानी में सौंपा 

गंगा के समीप स्थाई अथवा अस्थाई निर्माण पर विकास प्राधिकरण की नजर है। वीडीए की टीम ने अस्सी रोड पर गंगा से 200 मीटर के दायरे के अंदर कराए जा रहे अस्थाई निर्माण को गुरुवार को सील करा दिया। वहीं पुलिस की अभिरक्षा में निगरानी के लिए सुपुर्द कर दिया गया। 
 

वाराणसी। गंगा के समीप स्थाई अथवा अस्थाई निर्माण पर विकास प्राधिकरण की नजर है। वीडीए की टीम ने अस्सी रोड पर गंगा से 200 मीटर के दायरे के अंदर कराए जा रहे अस्थाई निर्माण को गुरुवार को सील करा दिया। वहीं पुलिस की अभिरक्षा में निगरानी के लिए सुपुर्द कर दिया गया। 

दरअसल, गंगा के समीप निर्धारित दायरे में किसी भी तरह के निर्माण की अनुमति नहीं है। अस्सी रोड पर गंगा से लगभग 200 मीटर के दायरे में 3000 वर्ग फीट में स्टील स्ट्रक्चर पर अस्थाई निर्माण किया जा रहा था। 

शिकायत मिलने पर जोनल अधिकारी प्रमोद तिवारी, अवर अभियन्ता आरके सिंह के नेतृत्व में पुलिस व प्रवर्तन टीम मौके पर पहुंची। वीडीए ने अस्थाई निर्माण को सील कर दिया। साथ स्थानीय थाने को निगरानी की जिम्मेदारी सौंपी। ताकि निर्माणकर्ता की ओर से चोरी-छिपे निर्माण न कराया जा सके।