विकास प्राधिकरण ने पांच अवैध निर्माण कराया सील, पुलिस करेगी निगरानी
वाराणसी। विकास प्राधिकरण ने शहर में पांच अवैध निर्माण को सील करा दिया। वहीं पुलिस की निगरानी में सुपुर्द कर दिया। अवैध निर्माणकर्ताओं को सील हटाकर दोबारा निर्माण न कराने की हिदायत दी।
वीडीए ने नगवां वार्ड के हैदराबाद गेट से सुसवाही रोड पर हरिश्चंद्र पटेल उर्फ बबलू की ओर से लगभग 20 x 80 फीट में किए जा रहे जी G+2 के अनधिकृत निर्माण कार्य, गणेशपुरी कॉलोनी हैदराबाद गेट सुसवाही रोड पर मनोज कुमार राय द्वारा लगभग 30 x 60 फीट में किए जा रहे भूतल के अनधिकृत निर्माण, गणेशपुरी कॉलोनी हैदराबाद गेट सुसवाही रोड पर अनिल सिंह द्वारा लगभग 30 x 60 फीट में किए जा रहे G+1 के अनधिकृत निर्माण, गणेशपुरी कॉलोनी हैदराबाद गेट सुसवाही रोड पर संजय राय द्वारा लगभग 20 x 40 फीट में किए जा रहे भूतल के अनधिकृत निर्माण, राजेश जायसवाल की ओर से विवेकानंदपुरम कॉलोनी में निर्मित G+ 5 के होटल निर्माण को सील करा दिया। साथ ही पुलिस की निगरानी में सुपुर्द कर दिया। जोनल अधिकारी प्रमोद तिवारी और अवर अभियन्ता आरके सिंह की मौजूदगी में कार्रवाई की गई।
विकास प्राधिकरण ने चंदौली के मुगलसराय वार्ड के डांडी करवत में बबलू जायसवालकी ओर से 20X70 वर्गफीट में अनाधिकृत रूप से किए गए निर्माण, चितरंजन लाल विश्वकर्मा, मौजा-बेचूपुर, सुभाष पार्क के पास, वार्ड-मुगलसराय में अनाधिकृत रूप से निर्माण, खूशबू यादव, राखी जैन पुत्री अजय जैन द्वारा आ०नं0-19/5 व 20/9 मौजा-बेचुपुर, पर किए गए अनाधिकृत निर्माण को सील कराया गया।