विकास प्राधिकरण के ओर से दशाश्वमेध प्लाजा पर सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन, कलाकारों ने दी प्रस्तुति

 

वाराणसी। वाराणसी विकास प्राधिकरण के ओर से रविवार को दशाश्वमेध प्लाजा में विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन किया गया। जिसमें कलाकारों ने एक से बढ़कर एक अपनी प्रस्तुति दी। 

कार्यक्रम का शुभारम्भ विकास प्राधिकरण के संपत्ति अधिकारी राजीव जायसवाल ने दीप प्रज्ज्वलित करके किया। जिसके बाद कलाकारों ने अपनी प्रस्तुति दी। कार्यक्रम में आशीर्वाद संगीतालय के छ: कलाकारों ने लावणी लोक नृत्य पर अपनी प्रस्तुति दी। इसके बाद विवेक कुमार ने वादक समूह पर गीत गाये।

कार्यक्रम के समापन पर विकास प्राधिकरण के अधिकारियों ने प्रतिभाग कर रहे कलाकारों को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया। कार्यक्रम का समापन जनसंपर्क अधिकारी पीयूष श्रीवास्तव ने किया। कार्यक्रम के दौरान अवधेश कुमार पांडे, संतोष श्रीवास्तव, सौरभ इत्यादि लोग उपस्थित रहे।