विकास प्राधिकरण ने 36 करोड़ के विकास कार्यों को दी मंजूरी, ड्रेनेज के साथ पार्कों, चौराहों का होगा सुंदरीकरण
वाराणसी। विकास प्राधिकरण (वा.वि.प्रा.) की अवस्थापना निधि समिति की बैठक अध्यक्ष, आयुक्त वाराणसी मंडल की अध्यक्षता में संपन्न हुई। इसमें अवस्थापना सुविधाओं को विकसित करने के लिए कुल 36 करोड़ रुपये के विकास कार्यों के प्रस्ताव पर चर्चा हुई और सहमति बनी। ड्रेनेज के साथ ही पार्कों और चौराहों के सुंदरीकरण के कार्य कराए जाएंगे।
प्रमुख स्वीकृत कार्य:
1. स्टॉर्म वाटर ड्रेनेज सिस्टम: नटिनिया दाई मंदिर से रिंग रोड तक जलजमाव की समस्या के समाधान हेतु स्टॉर्म वाटर ड्रेनेज लाइन का निर्माण।
2. स्पोर्ट्स स्टेडियम का कायाकल्प: शिवपुर जोन में स्थित स्पोर्ट्स स्टेडियम के जीर्णोद्धार का कार्य।
3. चौराहों का सौंदर्यीकरण: विभिन्न चौराहों पर स्कल्पचर, लैंडस्कैपिंग और फाउंटेन की स्थापना।
4. पार्क सुधार: जनपद के विभिन्न पार्कों में जिम और खेल उपकरणों की स्थापना।
5. मार्ग प्रकाश व्यवस्था: शहर के विभिन्न मार्गों पर बेहतर प्रकाश व्यवस्था के लिए धनराशि का आरक्षण।
6. मिनी हॉट का निर्माण: 20 ग्राम पंचायतों में 5-5 दुकानों के निर्माण और इंटरलॉकिंग प्लेटफार्म की स्थापना।
7. यातायात प्रबंधन: ट्रैफिक पुलिस के लिए मोबाइल बैरियर, फोल्डिंग बैरियर, जर्सी बैरियर और एक ट्रैक्टर-माउंटेड क्रेन उपलब्ध कराने की स्वीकृति।
बैठक में अवस्थापना सुविधाओं को सुदृढ़ और सुगम बनाने के लिए विभिन्न विभागों के बीच समन्वय स्थापित करने पर जोर दिया गया। सभी प्रस्तावों पर चर्चा के बाद समिति ने स्वीकृति प्रदान की।