Dev Diwali 2023 : जलने लगे दीए, रोशनी से दमक उठे घाट, देखिये तस्वीरें 

 

वाराणसी। देव दीपावली के अवसर पर गंगा घाटों की आभा देखते ही बन रही है। लाखों दीयों की रोशनी से घाट दमक रहे हैं। कार्तिक पूर्णिमा को गोधूली बेला में काशी के समस्त 85 घाटों पर दीप जलाने का क्रम शुरू हुआ। देखते ही देखते घाट दीयों की रोशनी से दमक उठे। 

देखिये तस्वीरें ........