पुलिस उपायुक्त ने क्राइम मीटिंग में मातहतों की कसी नकेल, दिए निर्देश
वाराणसी। पुलिस उपायुक्त गोमती जोन मनीष कुमार शांडिल्य ने पुलिस कार्यालय बाबतपुर में अपराध समीक्षा गोष्ठी की। इस दौरान लंबित मामलों के निस्तारण, महिला अपराधों, क्राइम कंट्रोल समेत अन्य बिंदुओं पर चर्चा की। उन्होंने अपराधियों के खिलाफ प्रभावी कार्रवाई के निर्देश दिए।
उन्होंने कहा कि महिला/एससी/एसटी से संबंधित अपराधों का गंभीरतापूर्वक त्वरित विधिक निस्तारण किया जाये तथा निस्तारण के उपरान्त उनके फीडबैक प्राप्त कर आवश्कतानुसार कार्रवाई करें। महिला हेल्प डेस्क पर दक्ष पुलिसकर्मियों की डयूटी लगाकर हेल्पडेस्क पर आने वाले प्रत्येक आगन्तुक का विवरण आगन्तुक रजिस्टर मे दर्ज किया जाए तथा जनता की समस्याओं को नम्रतापूर्वक सुनकर उन्हें भरोसा दिलाते हुये समस्याओं का त्वरित विधिक निस्तारण किया जाए। टॉप-10 अपराधियों के विरुद्ध प्रभावी कार्रवाई करें। साथ ही शराब ठेको/मॉडल शॉप के आस-पास के संदिग्ध व्यक्ति/वाहनों आदि की विशेष चेकिंग की जाए। थानों पर अपराधियों की सूची का अवलोकन कर उनके विरुद्ध प्रभावी कार्रवाई करें।
विगत वर्षों से प्रकाश में आए, जिन अपराधियों के विरुद्ध अभियोग पंजीकृत हैं, ऐसे व्यक्तियों के विरुद्ध कठोर निरोधात्मक कार्यवाही करने हेतु संबंधित को निर्देशित किया गया। पुलिस उपायुक्त ने कहा कि थाना क्षेत्र के लापता एचएस की जानकारी कर चेकिंग एवं प्रभावी विधिक कार्यवाही की जाए। थानों पर लम्बित मुकदमाती मालों के नियमानुसार शीघ्र निस्तारण करें। पुरस्कार घोषित अपराधियों के विरुद्ध कार्यवाही तथा हिस्ट्रीशीटर/ जेल से रिहा अपराधियों की गतिविधियों पर विशेष निगरानी करें। थाना क्षेत्रों में प्रतिदिन पैदल गश्त करते हुए विभिन्न चौराहों/तिराहों/बाजार/जनपदीय बार्डरों व अन्य चिन्हित स्थानों पर बैरियर पिकेट लगाकर चिन्हित कर संदिग्ध व्यक्ति/वाहन चेकिंग की जाए साथ ही शराब के ठेकों/ढाबा होटलों/बैंक/एटीएम सर्राफा दुकानों के आसपास चेकिंग की जाए।
गोमती जोन के समस्त थानों पर लम्बित विवेचनाओं का गुणवत्तापूर्वक शीघ्र निस्तारण किया जाये तथा किसी भी दशा में 03 माह से अधिक समय तक विवेचनाए लम्बित न हो। न्यायालय से सम्बन्धित प्रकरण को प्राथमिकता के आधार पर निस्तारित करें। भूमि सम्बंधी विवादों को चिन्हित कर राजस्व विभाग की सहायता से निस्तारण करवाया जाये तथा आवश्यकतानुसार पक्षकारों को पाबंद कराया जाए। आईजीआरएस व पब्लिक ग्रिवांस पर अपलोड किये गये प्रार्थना पत्रों को भौतिक सत्यापन करते हुए समयबद्धता, गुणवत्तापूर्ण निस्तारण करने हेतु आदेशित किया। उन्होंने कहा कि थानो पर गुमशुदगी रजिस्टर का अवलोकन कर पूर्व में गुमशुदा लोगों की तलाश में तेजी लायी जाए। इसके अलावा चेकिंग व गश्त, बीट पुलिसिंग, यातायात नियमों के अनुपालन, थानों/कार्यालयों पर सीसीटीवी कैमरों को सुचारु रुप से चलाने, थाना/कार्यालय परिसर की नियमित साफ-सफाई, प्रत्येक पुलिस कर्मी की जिम्मेदारी तय कर उनकी ब्रीफिंग आदि को लेकर आदेश दिए। मीटिंग में पुलिस उपायुक्त गोमती जोन आकाश पटेल, सहायक पुलिस आयुक्त पिण्डरा, गोमती जोन के समस्त थाना प्र0नि0/थानाध्यक्ष उपस्थित रहे।