डिप्टी सीएम ने गिनाई सरकार की उपलब्धियां, बोले, पीएम मोदी ने देशवासियों का रखा ख्याल
वाराणसी। आराजी लाइन ब्लाक के रामरायपुर गांव में गुरुवार को विकसित भारत संकल्प यात्रा कार्यक्रम का आयोजन किया गया। उप मुख्यमंत्री बृजेश पाठक ने दीप प्रज्ज्वलित कर इसका शुभारंभ किया। उन्होंने कार्यक्रम में विभिन्न विभागों की ओर से लगाए गए स्टाल का निरीक्षण किया। वहीं गर्भवती महिलाओं को गोदभराई व बच्चे का अन्नप्राशन किया। उन्होंने मंच से सरकार की उपलब्धियां गिनाईं।
उन्होंने लोगों को कोरोना की याद दिलाते हुए कहा कि महामारी के दौर में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देश के लोगों का विशेष ख्याल रखा। लोगों को निःशुल्क राशन उपलब्ध कराए जाने के साथ ही उन्होंने महिलाओं के जनधन बैंक खाते में एक-एक हजार रूपए, एक बार नहीं बल्कि अनेको बार भेज कर गरीबों के घरों के चूल्हे को बंद नहीं होने दिया। उत्तर प्रदेश के 15 करोड़ सहित पूरे देश में 80 करोड़ लोगों को निःशुल्क राशन की सुविधा उपलब्ध कराई जा रही है। विकसित भारत संकल्प यात्रा कार्यक्रम के अंतर्गत संचालित मोदी गारंटी बैंन के माध्यम से जिन लोगों को निःशुल्क राशन के अलावा केंद्र सरकार की योजनाओं का लाभ कतिपय कारणों से नहीं मिल पा रहा है, उनका मौके पर ही रजिस्ट्रेशन किया जा रहा है। उन्हें शीघ्र ही योजनाओं से लाभान्वित कराया जाएगा। उन्होंने बताया कि मोदी गारंटी वैन के माध्यम से गरीबों, महिलाओं, बुजुर्गों, किसानों का रजिस्ट्रेशन भी किया जा रहा है। इसके साथ ही लाभार्थियों को सम्मानित भी किया जा रहा है।
डिप्टी सीएम ने लोगों को भरोसा दिलाया। कहा कि आने वाले समय में कोई ऐसा व्यक्ति नहीं मिलेगा जो यह कह सकेगा कि उसको आवास, निःशुल्क शौचालय, बिजली कनेक्शन, पांच लाख रुपए तक निःशुल्क के इलाज कराए जाने हेतु आयुष्मान कार्ड की सुविधा उसके पास नहीं है। कोई भी किसान नहीं कह सकेगा, कि वह किसान सम्मान निधि से लाभान्वित नहीं हो रहा है। उन्होंने विशेष रूप से जोर हुए कहा कि रेहड़ी-पटरी वालों की चिंता अब तक किसने की थी। प्रधानमंत्री ने पीएम स्वनिधि योजना से इन्हें भी लाभान्वित कराए जाने का कार्य किया। इस प्रकार सभी लोगों को एक माला में पिरोने का कार्य प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने किया है। उन्होंने लोगों से अपील किया कि प्रधानमंत्री के गारंटी वाली वैन जब उनके गांव में जाए, तो उसका स्वागत ढोल, नगाड़े के साथ रंगोली बनाकर करें। इसके साथ ही उन्होंने अधिकारियों से कहा कि मोदी गारंटी वैन, जिस-जिस गांव में जाय, वहां के ऐसे लोग जो अब तक योजनाओं के लाभ पाने से वंचित रह गये हैं, ऐसे शत-प्रतिशत लोगों का गांव में ही रजिस्ट्रेशन कराकर योजनाओं से लाभान्वित कराया जाय। उन्होंने विशेष रूप से जोर देते हुए कहा कि कोई भी व्यक्ति सरकार की योजनाओं से लाभान्वित होने से वंचित नहीं रहने पाएगा।
इससे पूर्व जिलाधिकारी एस. राजलिंगम ने विकसित भारत संकल्प यात्रा कार्यक्रम के अंतर्गत जनपद के ग्राम सभाओं एवं नगरीय क्षेत्र के वार्डों में मोदी गारंटी वैन के भ्रमण के दौरान अब तक सरकारी योजनाओं से वंचित रहे लोगों के रजिस्ट्रेशन और उन्हें लाभान्वित किए जाने के बाबत जानकारी दी। बताया कि इस कार्यक्रम के दौरान अभी आगे भी योजनाओं से लाभान्वित होने से वंचित रहे। जिन लोगों का रजिस्ट्रेशन होगा, उन्हें प्राथमिकता पर शीघ्र योजनाओं से लाभान्वित कराया जाएगा। कार्यक्रम में उत्तर प्रदेश की प्राविधिक शिक्षा मंत्री आशीष पटेल, अध्यक्ष जिला पंचायत पूनम मौर्या, सौरभ श्रीवास्तव विधायक, सुनील पटेल विधायक, एमएलसी हंसराज विश्वकर्मा, मुख्य विकास अधिकारी हिमांशु नागपाल सहित भारी संख्या में लोग एवं अन्य विभागीय अधिकारी प्रमुख रूप से उपस्थित रहे।