डिप्टी सीएम भी अमन कबीर के कायल, बोले, सराहनीय है आपका काम 

उपमुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक से लावारिस लोगों के मददगार अमन कबीर मिले। उन्होंने डिप्टी सीएम को पत्रक सौंपा। अमन कबीर ने अपना परिचय बताया तो डिप्टी सीएम बोले, आपही हैं अमन कबीर, आपके काम से वाकिफ हूं। आपका काम काफी सराहनीय है। उसकी जितनी प्रशंसा की जाए कम है। 
 

वाराणसी। उपमुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक से लावारिस लोगों के मददगार अमन कबीर मिले। उन्होंने डिप्टी सीएम को पत्रक सौंपा। अमन कबीर ने अपना परिचय बताया तो डिप्टी सीएम बोले, आपही हैं अमन कबीर, आपके काम से वाकिफ हूं। आपका काम काफी सराहनीय है। उसकी जितनी प्रशंसा की जाए कम है। 

अमन कबीर ने डिप्टी सीएम को पत्रक सौंपकर प्रदेश के सभी अस्पतालों में लावारिस लोगों के लिए अलग से वार्ड बनाने की मांग की। कहा कि सभी जिलों के  अस्पतालों में लावारिस लोगों के लिए वार्ड बनाए जाएं। वहां चिकित्सकों की नियुक्ति की जाए। ताकि लावारिस लोगों का बेहतर उपचार किया जा सके। 

डिप्टी सीएम ने भरोसा जताया कि इस दिशा में काम किया जाएगा। उन्होंने अस्पताल में एमआरआई की सुविधा शुरू करने का भी भरोसा जताया। कहा कि अस्पताल में जल्द ही एमआरआई मशीन लगा दी जाएगी।