रामनगर से कचहरी तक बस सेवा शुरू करने की मांग, पहले चलती थी बस
रामनगर से कचहरी तक बस सेवा शुरू करने की मांग, पहले चलती थी बस
संवाददाता-राकेश सिंह
रामनगर (वाराणसी)। रामनगर के अधिवक्ताओं ने रामनगर से कचहरी तक बस सेवा शुरू करने की मांग की है। अधिवक्ताओं के स्थानीय संगठन दी लायर्स एसोसिएशन की रविवार को हुई मासिक बैठक के दौरान यह मांग उठाई गई। पहले कचहरी से रामनगर तक परिवहन निगम की ओर से यह सेवा संचालित की जा रही थी।
अधिवक्ताओं का कहना था कि पूर्व में भी कचहरी से रामनगर तक परिवहन विभाग बस चलाता था। लेकिन किन्ही वजहों से यह बन्द कर दिया गया। अब जबकि प्रतिदिन सैकड़ो की संख्या में अधिवक्ता और नागरिक विभिन्न कामों को लेकर प्रतिदिन कचहरी आते जाते हैं। ऐसे में यह बस सेवा जरूरी हो गई है। तय हुआ कि अधिवक्ताओं का एक प्रतिनिधिमण्डल परिवहन विभाग के आधिकारियों से मिलकर उन्हें प्रस्ताव सौपेगा।
मीटिंग में उमेश पाठक, लक्ष्मेश्वरनाथ शर्मा, रविंद्रनाथ पाण्डेय, प्रशांत कुमार सिंह,धीरेंद्र प्रताप सिंह, अतुल मेहरा, रामकुमार यादव, अखिलेश यादव, सुरेश मौर्या, रामचंद्र यादव, दिनेश कुमार यादव, खालिद सिद्दीकी, अजीत प्रजापति, पंकज यादव, आशीष चौहान, योगेश केसरी, मिथलेश सिंह, अविनाश चौहान, अवधेश सिंह, अनिरुद्ध कनौजिया आदि