कर्ज के बोझ तले दबे व्यक्ति ने की झूठी छिनैती की रिपोर्ट, पुलिस ने 45 हजार रुपये और अवैध कारतूस के साथ किया गिरफ्तार

 
वाराणसी। थाना चोलापुर पुलिस ने झूठी छिनैती की रिपोर्ट देने वाले एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार व्यक्ति ने कर्ज के दबाव में झूठी छिनैती की रिपोर्ट दर्ज कराई थी। जांच के दौरान पुलिस ने आरोपी के घर से 45 हजार रुपये नकद और एक अवैध कारतूस बरामद किया है। 

एसीपी सारनाथ के नेतृत्व में थाना चोलापुर पुलिस टीम ने एक अभियुक्त की तलाश में छापेमारी की। इस दौरान उन्हें जानकारी मिली कि महेन्द्र यादव, पुत्र स्वर्गीय देवराज यादव, निवासी ग्राम चमरूपुर, थाना सिन्धोरा, जनपद वाराणसी ने कर्ज में डूबे होने के कारण 45 हजार रुपये की छिनैती का झूठा मुकदमा दर्ज कराया था। 

जांच के दौरान महेन्द्र यादव ने स्वीकार किया कि उसके द्वारा बताई गई छिनैती की घटना झूठी थी और वह पैसा वास्तव में उसके घर में सुरक्षित रखा हुआ था। पुलिस ने आरोपी के घर से 45,000 रुपये नकद बरामद किए, जिसे महेन्द्र यादव ने स्वयं दिखाया। इस दौरान एक नीले रंग के डिब्बे से पुलिस को 0.380 बोर का एक जीवित कारतूस भी मिला। आरोपी के पास कारतूस रखने के लिए कोई वैध दस्तावेज नहीं मिले।

इसके बाद महेन्द्र यादव को शुक्रवार की सुबह उनके घर से गिरफ्तार कर लिया गया। पुलिस ने झूठी छिनैती की सूचना देने और अवैध कारतूस रखने के आरोप में उनके खिलाफ मामला दर्ज कर अग्रिम विधिक कार्रवाई शुरू कर दी है। आरोपी की गिरफ़्तारी में शामिल पुलिस टीम में एस आई रामप्रकाश वर्मा, एस आई प्रशिक्षु प्रद्युम्न राय, हेड कांस्टेबल जगतपाल व हेड कांस्टेबल रामजी यादव शामिल रहे।