निपटा लें अपने ज़रूरी काम, डाफी के आसपास के क्षेत्रों में कल 2 घंटे होगी बत्ती गुल

 
वाराणसी। शहर के डाफी से लगायत क्षेत्रों में शटडाउन के चलते सोमवार को 2 घंटे बिजली कटौती होगी। इसकी जानकारी नगरीय विद्युत वितरण मंडल प्रथम के अधीक्षण अभियंता ने दी। 

बताया कि डाफी, सामने घाट, छित्तुपुर, गढ़वाघाट, अशोकपुरम, रमना, सीर गोवर्धनपुरम सुसवाही एवं आसपास के क्षेत्रों में सोमवार को सुबह 10 बजे से दोपहर 12 बजे तक आपूर्ति बाधित रहेगी।