निपटा लें ज़रूरी काम, सुन्दरपुर के आसपास आज इन क्षेत्रों में कटेगी बिजली
Apr 9, 2024, 21:10 IST
वाराणसी। विद्युत उपकेंद्र नरिया से जुड़े इलाकों में मरम्मत कार्य के लिए 10 अप्रैल को पूर्वाह्न 11 बजे से अपराह्न तीन बजे तक बिजली काटी जाएगी। इसकी जानकारी नगरीय विद्युत वितरण मंडल प्रथम के अधीक्षण अभियंता ने दी।
अभियंता के अनुसार, इस दौरान दशमी, सरायनंदन और आसपास के क्षेत्रों की विद्युत आपूर्ति बाधित रहेगी। उन्होंने प्रभावित होने वाले क्षेत्रों के उपभोक्ताओं से बिजली रहते आवश्यक कामकाज निपटाने का अनुरोध किया है।