दबंगों ने कब्ज़ा कर ली महिला की जमीन, शिकायत करने पर भी नहीं हुई कार्रवाई, सीएम योगी से लगाई न्याय की गुहार

 
वाराणसी। थाना जैतपुरा क्षेत्र के चौकाघाट की रहने वाली निवासी साधना यादव, पत्नी बबलू यादव ने अपने पड़ोसी सतीश जायसवाल और उसके परिवार के खिलाफ गंभीर आरोप लगाए हैं। प्रार्थिनी का कहना है कि सतीश जायसवाल, उनकी पत्नी कलावती जायसवाल, बेटी भावना जायसवाल, बेटे अतुल जायसवाल और एक अन्य व्यक्ति मिलकर एक गुट बना चुके हैं, जिनका संबंध आपराधिक तत्वों से है। यह लोग लगातार प्रार्थिनी की जमीन पर अवैध कब्जा करने की कोशिश कर रहे हैं और गुण्डई के बल पर तोड़फोड़ कर रहे हैं। 

प्रार्थिनी का आरोप है कि ये लोग उनकी जमीन पर रास्ते को अवरुद्ध करने के लिए बाधाएं पैदा करते हैं और मना करने पर गाली-गलौज और मारपीट पर उतर आते हैं। इसके अलावा, भावना जायसवाल पर भी आरोप है कि वह प्रार्थिनी के परिवार को झूठे बलात्कार के मामले में फंसाने की धमकी देती रहती है। इस संबंध में प्रार्थिनी ने आरोप लगाया है कि कई बार थानाध्यक्ष जैतपुरा को शिकायत दी है, लेकिन कोई सुनवाई नहीं हो रही है। 

घटना 23 सितंबर 2024 की रात की है, जब प्रार्थिनी की जमीन की दीवार और टीन शेड को उपरोक्त लोगों ने गिरा दिया। जब इसका विरोध किया गया, तो उन्हें धमकी दी गई कि थाने में शिकायत करने से कोई फायदा नहीं होगा, क्योंकि जैतपुरा थाने में उनकी गहरी पैठ है। 

साधना यादव और उनके परिवार ने मीडिया से बातचीत में अपनी चिंता जाहिर की, कि वह इस समय अत्यधिक डरे हुए हैं और किसी भी समय उनके परिवार पर कोई गंभीर हमला हो सकता है। इस बातचीत में सोनी यादव, गुड़िया यादव, पूजा यादव, सीमा यादव, लक्ष्मी यादव, मनोज यादव, बब्लू यादव आदि मौजूद रहे।