चांदपुर चौराहे पर सिलेंडर लदे ट्रक में लगी आग, मची अफरातफरी
वाराणसी। मंडुवाडीह थाना क्षेत्र स्थित चांदपुर चौराहे पर बड़ा हादसा होते-होते टल गया। प्रयागराज की ओर जा रहे एक सीएनजी सिलेंडर लदे ट्रक में अचानक आग लग गई। इससे अफरातफरी मच गई। घटना के वक्त चौराहे पर मौजूद मड़ौली चौकी इंचार्ज राहुल सिंह ने तत्काल सतर्कता दिखाते हुए नजदीकी दुकानों से अग्निशमन यंत्र मंगवाए और स्थानीय लोगों की मदद से आग पर काबू पा लिया।
ट्रक बौलिया लहरतारा से मोहनसराय की ओर जा रहा था। जैसे ही वह चांदपुर चौराहे के पास पहुंचा, ट्रक से धुआं निकलने लगा और देखते ही देखते उसमें आग लग गई। ट्रक में भरे सीएनजी सिलिंडर के कारण खतरा और बढ़ गया था। घटना की गंभीरता को भांपते हुए चौकी इंचार्ज राहुल सिंह बिना समय गंवाए पास की दुकानों में पहुंचे और अग्निशमन यंत्र लेकर लौटे। तत्परता और साहस का परिचय देते हुए उन्होंने स्थानीय व्यापारियों की मदद से आग बुझा दी।
घटना के चलते कुछ समय के लिए चौराहे का ट्रैफिक डायवर्ट करना पड़ा, जिससे थोड़ी देर के लिए यातायात बाधित रहा। हालांकि आग पर नियंत्रण पाने के बाद स्थिति सामान्य हो गई और यातायात व्यवस्था बहाल कर दी गई।