बुद्ध पूर्णिमा पर बरेका में सांस्कृतिक आयोजन, शाम के वक्त सूर्य सरोवर तालाब पर जलाए सैकड़ों दीए 

बुद्ध पूर्णिमा के अवसर पर बरेका में विविध कार्यक्रमों का आयोजन किया गया। इस दौरान सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन किया गया। वहीं शाम के वक्त सूर्य सरोवर तालाब पर सैकड़ों दीए जलाए गए। प्रदर्शनी में महात्मा बुद्ध के जीवन से जुड़े विभिन्न प्रसंगों का चित्रण किया गया। 
 

वाराणसी। बुद्ध पूर्णिमा के अवसर पर बरेका में विविध कार्यक्रमों का आयोजन किया गया। इस दौरान सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन किया गया। वहीं शाम के वक्त सूर्य सरोवर तालाब पर सैकड़ों दीए जलाए गए। प्रदर्शनी में महात्मा बुद्ध के जीवन से जुड़े विभिन्न प्रसंगों का चित्रण किया गया। 

हिंदू पंचांग के अनुसार प्रत्येक वर्ष वैशाख माह की पूर्णिमा तिथि को बुद्ध पूर्णिमा का पर्व मनाया जाता है। धार्मिक मान्यता के अनुसार भगवान बुद्ध को ज्ञान प्राप्ति के कारण भी इसे विशेष तिथि मानी जाती है। इसी दिन भगवान गौतम बुद्ध ने लुम्बिनी में जन्म लिया और साथ ही इसी दिन भगवान बुद्ध को ज्ञान की भी प्राप्ति हुई और कुशीनगर में महापरिनिर्वाण हुआ। इस अवसर पर बुद्ध पूर्णिमा आयोजन समिति की ओर से आने वाले श्रद्धालुओं के लिए भगवान बुद्ध की आराधना करने के लिए विशेष व्यवस्था की गई। बुद्ध पूर्णिमा पर्व पर बरेका परिसर स्थित सूर्य सरोवर पर असंख्य दीप प्रज्ज्वलित कर एवं विद्युत झालरों से सुसज्जित अलौकिक सजावट की गई, जो देखने में बहुत ही आकर्षक लग रही थी। बच्चों की ओर से आकर्षक कार्यक्रमों की प्रस्तुति दी गई। इसमें  उन्होंने उपस्थित दर्शकों का दिल जीत लिया। 

आयोजन समिति की ओर से आगंतुकों को प्रसाद वितरित किया गया। वहीं लंगर-भंडारा का भी विशेष आयोजन किया गया। बुद्ध पूर्णिमा पर आयोजित समारोह की अद्भुत छटा को देखकर बरेका सूर्य सरोवर पर श्रद्धालुओं एवं आगंतुकों के अतिरिक्त जिला पंचायत अध्यक्ष पूनम मौर्या,बरेका के मुख्य विद्युत् इंजिनियर निरीक्षण श्री एमके सिंह, उप मुख्य कार्मिक अधिकारी श्याम बाबू, मुख्य यांत्रिक इंजीनियर मनोज यादव,वरिष्ठ मंडल चिकित्सा अधिकारी डॉक्टर मिन्हाज अहमद, वरिष्ठ कार्मिक अधिकारी राजकुमार गुप्ता, जनसंपर्क अधिकारी राजेश कुमार, सयुक्त सचिव कर्मचारी परिषद श्रीकांत यादव, सदस्य कर्मचारी परिषद मनीष कुमार सिंह, अमित कुमार आदि रहे। कार्यक्रम को सफल बनाने में समिति के पदाधिकारी संजय कुमार, अध्यक्ष गुरुनाम सिंह, महामंत्री रतनम सिंह, आशीष कुमार शर्मा, कोषाध्यक्ष संजय कुमार, संयोजक राकेश प्रसाद, सह संयोजक राजेश यादव, रामसकल महतो, अनिल कुमार यादव, अरुण कुमार भारती एवं आकाश वर्मा का विशेष सहयोग रहा।