सीपी का आदेश, ट्रैफिक एडवाइजरी कमेटी से लें सुझाव, नियमित अंतराल पर बदली जाए ट्रैफिक पुलिसकर्मियों की ड्यूटी 

सीपी मोहित अग्रवाल ने गुरुवार को शहर में भ्रमण किया। इस दौरान उन्होंने यातायात व्यवस्था का हाल जाना। उन्होंने ट्रैफिक एडवाइजरी कमेटी से सुझाव लेकर उस पर काम करने और नियंमित अंतराल पर जवानों की ड्यूटी बदलने के निर्देश दिए। 
 

वाराणसी। सीपी मोहित अग्रवाल ने गुरुवार को शहर में भ्रमण किया। इस दौरान उन्होंने यातायात व्यवस्था का हाल जाना। उन्होंने ट्रैफिक एडवाइजरी कमेटी से सुझाव लेकर उस पर काम करने और नियंमित अंतराल पर जवानों की ड्यूटी बदलने के निर्देश दिए। 

सीपी के निरीक्षण के दौरान पुलिसकर्मी मुस्तैद मिले। उन्होंने मौके पर ही पुलिसकर्मियों को ब्रीफ भी किया। उन्होंने कहा कि शारीरिक रूप से अस्वस्थ पुलिसकर्मियों व होमगार्ड को ड्यूटी ट्रैफिक में न लगाई जाए। मुख्य मार्गों पर बेतरतीब ढंग से वाहनों की पार्किंग न होने पाए। सुगम यातायात के लिए पार्किंग स्थल का निर्धारण कर अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई करें। 

वाहन चालकों से यातायात नियमों का पालन हर हाल में कराया जाए। जाम वाले मार्गों पर अधिकारी कारणों को चिह्नित कर समाधान कराएं। रूट डायवर्जन और यातायात नियमों का पालन कराएं। यातायात नियमों का उल्लंघन करने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाए।