चोलापुर में 25 हजार का इनामी गो-तस्कर चढ़ा पुलिस के हत्थे, दो साल से तलाश रही थी पुलिस
पुलिस उपायुक्त वरुणा ज़ोन के निर्देशन और अपर पुलिस उपायुक्त व सहायक पुलिस आयुक्त सारनाथ के पर्यवेक्षण में, थाना चोलापुर पुलिस टीम ने "ऑपरेशन चक्रव्यूह" के तहत मुखबिर की सूचना पर यह कार्रवाई की। शुक्रवार सुबह लगभग 8:15 बजे अभियुक्त विकास पुत्र चुलबुली, निवासी खेवसीपुर, थाना जलालपुर, जनपद जौनपुर को उसके गांव से गिरफ्तार किया गया।
गौरतलब है कि अभियुक्त विकास मु0अ0सं0-221/2023 धारा 3/5A/5B/8 गोवध निवारण अधिनियम व धारा 11 पशु क्रूरता अधिनियम, थाना चोलापुर से संबंधित मामले में वांछित था। घटना 17 मई 2023 की है, जब विकास अपने साथियों – जोगेन्द्र पाल, डब्बू और भोरिक के साथ पिकअप वाहन में मवेशी लादकर खेवसीपुर से चन्दौली की ओर जा रहा था। पुलिस ने मुरली अंडरपास के पास वाहन को रोका और अन्य तीन अभियुक्तों को मौके से गिरफ्तार कर लिया, लेकिन विकास अंधेरे का लाभ उठाकर फरार हो गया था।
पुलिस पूछताछ में विकास ने अपना अपराध कबूल कर लिया है। उसके मुताबिक, वह पुलिस कार्रवाई के दौरान भागने में सफल रहा और तब से फरार था। पुलिस द्वारा घोषित इनाम की राशि 25,000 रुपये थी, जो उसकी गिरफ्तारी पर घोषित की गई थी।