काशी विश्वनाथ दर्शन करने जा रहे दंपति की बाइक में पिकअप ने मारी टक्कर, तीन घायल
May 26, 2024, 17:17 IST
वाराणसी। मिर्जामुराद थाना क्षेत्र के डंगहरिया गांव के आमने हाईवे पर रविवार की सुबह रायबरेली से तरबूज लादकर राजातालाब जा रही पिकअप अनियंत्रित होकर पीछे से बाइक में धक्का मारते हुए हाईवे पर पलट गई/ जिसमें बाइक सवार समेत तीन लोग घायल हो गये।
जानकारी के मुताबिक, भदोही जिले के गोपीगंज थाना क्षेत्र के डेहरिया दयाराम निवासी जयप्रकाश मिश्रा (32) वर्ष व पत्नी सविता मिश्रा (30 वर्ष) गम्भीर रूप से घायल हो गये। वही पिकअप चालक कलीम खान भी मामूली रूप से चोटिल हो गया।
ग्रामीणों की सूचना पर पर पहुंचे एसआई दिगम्बर उपाध्याय ने घायलों को एम्बुलेंस की मदद से कछवांरोड स्थित एक हॉस्पिटल में भर्ती करवाया। बाइक सवार पति पत्नी वाराणसी बाबा विश्वनाथ का दर्शन करने जा रहे थे। पिकअप चालक तरबूज लेकर राजातालाब मंडी में जा रहा था। घटना के बाद तरबूज हाईवे पर फैल गया। पुलिस ने पिकअप सीधा करवाने के बाद हाईवे पर बिखरे तरबूज को हटवाया।