सप्तसागर दवा मंडी के पास बिना नक्शा पास कराए हो रहा था निर्माण, वीडीए ने कराया सील, मची खलबली 

बिना नक्शा, ले-आउट स्वीकृत वाराणसी में कराए जा रहे अवैध निर्माण पर वीडीए की कार्रवाई जारी है। प्रवर्तन दल ने जोन-3 में अवैध निर्माण को सील कर दिया। कार्रवाई से निर्माणकर्ताओं में खलबली मची रही। 
 

वाराणसी। बिना नक्शा, ले-आउट स्वीकृत वाराणसी में कराए जा रहे अवैध निर्माण पर वीडीए की कार्रवाई जारी है। प्रवर्तन दल ने जोन-3 में अवैध निर्माण को सील कर दिया। कार्रवाई से निर्माणकर्ताओं में खलबली मची रही। 

कोतवाली वार्ड अन्तर्गत अजय कुमार द्वारा भवन संख्या के0-62/44 सप्तसागर दवामण्डी के 62/54 के सामने, वार्ड-कोतवाली, जिला-वाराणसी में अनाधिकृत रूप से में बिना नक्सा पास कराए निर्माण कराया जा रहा है। इसकी जानकारी होने पर निर्माणकर्ता को उत्तर प्रदेश नगर नियोजन एवं विकास अधिनियम, 1973 की सुसंगत धारा-27, 28 (i) व 28 (ii) के अन्तर्गत नोटिस भेजी गई। वहीं उक्त अनधिकृत निर्माण को सील कर थाना कोतवाली की निगरानी में सुपुर्द कर दिया गया। 

वीडीए उपाध्यक्ष ने लोगों से अपील किया कि बिना नक्शा, ले-आउट स्वीकृत कराए किसी भी प्रकार का निर्माण न कराएं। वरना इस तरह की कार्रवाई का सामना करना पड़ सकता है। प्रवर्तन दल में जोनल अधिकारी सिंह सौरभ देव प्रजापति, सहायक अभियन्ता रविन्द्र प्रकाश समेत अन्य कर्मी व पुलिसबल मौजूद रहा।