कांग्रेस नेता मनीष चौबे को अर्पित की गई श्रद्धांजलि, कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष अजय राय ने जताया शोक

 
vns
वाराणसी। महानगर कांग्रेस कमेटी के उपाध्यक्ष और कांग्रेस नेता मनीष चौबे के निधन पर कांग्रेस के वरिष्ठ नेताओं ने उनके खजुरी स्थित आवास पर पहुंचकर श्रद्धांजलि अर्पित की। प्रदेश अध्यक्ष अजय राय और राष्ट्रीय सचिव सह उत्तर प्रदेश प्रभारी राजेश तिवारी ने उनके छायाचित्र पर पुष्पांजलि अर्पित की और उनके परिवार से मिलकर संवेदना व्यक्त की।

इस दौरान अजय राय ने दिवंगत मनीष चौबे के पिता एवं कांग्रेस के वरिष्ठ नेता सतीश चौबे से मुलाकात कर दुख साझा किया। उन्होंने मनीष चौबे की पत्नी अभिलाषा चौबे, पुत्र देवांश चौबे और छोटे भाई मयंक चौबे से भी मिलकर संवेदना जताई।

vns

प्रदेश अध्यक्ष अजय राय ने कहा कि मनीष चौबे का असमय निधन कांग्रेस पार्टी के लिए एक अपूर्णीय क्षति है। उन्होंने कहा, "सतीश चौबे जी का परिवार कांग्रेस का स्तंभ रहा है और पीढ़ियों से पार्टी के लिए समर्पित रहा है। मनीष चौबे एक युवा और व्यापारी नेता के रूप में जाने जाते थे। उनका अचानक जाना बेहद दुखद है। बाबा विश्वनाथ से प्रार्थना है कि दिवंगत आत्मा को अपने चरणों में स्थान दें और परिवार को यह दुख सहने की शक्ति प्रदान करें।"

राष्ट्रीय सचिव सह उत्तर प्रदेश प्रभारी राजेश तिवारी ने कहा कि मनीष चौबे पार्टी के समर्पित योद्धा थे, जो अपनी सक्रियता और लोकप्रियता के लिए जाने जाते थे। उन्होंने कहा, "उनका निधन परिवार, शुभचिंतकों और कांग्रेस पार्टी के लिए एक बड़ी क्षति है। ईश्वर से प्रार्थना है कि दिवंगत आत्मा को शांति मिले और परिवार को यह अपार दुख सहने की शक्ति प्राप्त हो।"

इस मौके पर प्रदेश अध्यक्ष अजय राय, राष्ट्रीय सचिव राजेश तिवारी, जिलाध्यक्ष राजेश्वर पटेल, महानगर अध्यक्ष राघवेंद्र चौबे, फसाहत हुसैन बाबू, पंकज सोनकर, डॉ. राजेश गुप्ता, दिलीप चौबे, रोहित दुबे समेत कई कांग्रेस कार्यकर्ता मौजूद रहे।