कांग्रेस ने ललित उपाध्याय के माता-पिता का किया सम्मान
Aug 9, 2024, 21:03 IST
वाराणसी। काशी के लाल अंतरराष्ट्रीय हाकी खिलाड़ी ललित कुमार उपाध्याय व हाकी टीम इंडिया के जुझारूपन से ओलिंपिक में हाकी टीम ने कांस्य पदक जीत कर पूरे देश को गौरवान्वित होने का अवसर प्रदान किया।
इसे लेकर कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने प्रदेश अध्यक्ष अजय राय के निर्देश पर शुक्रवार को ललित उपाध्याय के आवास पर जाकर उनके माता-पिता का अभिनंदन किया और उनके यशस्वी जीवन की कामना की।
इस अवसर पर महानगर अध्यक्ष राघवेन्द्र चौबे, फसाहत हुसेन बाबू, दिलीप चौबे, अनुराधा यादव, पूनम विश्वकर्मा,अनुभव राय, रेनू चौधरी, रामकेश यादव, रोहित दुबे, मृत्युंजय सोनकर, आदर्श चौबे, सैय्यद आदिल, राजेश्वर विश्वकर्मा, रामजी गुप्ता, कृष्णा गौड़ समेत कई कार्यकर्ता उपस्थित रहे।।