सप्तसागर दवा मंडी में कई दुकानों के कंप्यूटर व एसी जले, व्यापारियों का आरोप अप्रिशिक्षित कर्मी ने जोड़ दिया गलत तार, जेई को बनाया बंधक 

सप्तसागर दवा मंडी में शनिवार को दवा की कई दुकानों में लगे कंप्यूटर और एसपी जल गए। व्यापारियों का आरोप है कि बिजली विभाग की ओर से आए अप्रशिक्षित मैकेनिक ने गलत तार जोड़ दिया। इससे अर्थिंग में फेस का करेंट पहुंचने लगा और उपकरण जल गए। मौके पर पहुंचे जेई संजय कुमार को दुकानदारों ने बंधक बना लिया। उच्चाधिकारियों के हस्तक्षेप के बाद जेई को बंधनमुक्त किया। घटना को लेकर दुकानदारों में आक्रोश रहा। 
 

वाराणसी। सप्तसागर दवा मंडी में शनिवार को दवा की कई दुकानों में लगे कंप्यूटर और एसपी जल गए। व्यापारियों का आरोप है कि बिजली विभाग की ओर से आए अप्रशिक्षित मैकेनिक ने गलत तार जोड़ दिया। इससे अर्थिंग में फेस का करेंट पहुंचने लगा और उपकरण जल गए। मौके पर पहुंचे जेई संजय कुमार को दुकानदारों ने बंधक बना लिया। उच्चाधिकारियों के हस्तक्षेप के बाद जेई को बंधनमुक्त किया। घटना को लेकर दुकानदारों में आक्रोश रहा। 

दवा विक्रेता समिति के महामंत्री संजय सिंह ने बताया कि सप्तसागर मंडी में तारों का जाल फैला हुआ है। इसके चलते आएदिन शार्टसर्किट की घटनाएं होती रहती हैं। पिछले कई दिनों से शार्टसर्किट हो रहा है। इसको लेकर बिजली विभाग के अधिकारियों को सूचना दी गई। वहां से एक अप्रशिक्षित कर्मी को भेजा गया। उसने ऐसा उल्टा-सीधा तार जोड़ दिया कि अर्थिंग में फेस का करेंट पहुंचने लगा। इससे लोगों के दुकानों में लगे कंप्यूटर और एसी जल कर खराब हो गए। 

उन्होंने बताया कि मंडी में फैसा तारों का जाल बम के समान है। यदि कोई बड़ा हादसा हुआ तो हालात को काबू में करना मुश्किल होगा। बताया कि जेई को पूरे इलाके का भ्रमण कराकर स्थिति से अवगत कराया गया।