सराहनीय कार्य: संकटमोचन मंदिर के बाहर से चोरी की बाइक पुलिस ने 48 घंटे के भीतर किया बरामद, सर्विलांस से पुलिस को मिली कामयाबी

 

वाराणसी। लंका थाने की पुलिस ने चोरी की बाइक के साथ एक चोर को गिरफ्तार किया है। भेलूपुर एसीपी अतुल अंजान त्रिपाठी ने इस घटना का खुलासा किया। 

जानकारी के मुताबिक, 25 फरवरी को प्रिंस कुमार गुप्ता संकटमोचन मंदिर में दर्शन करने पहुंचे थे। इसके बाद जब वह मंदिर से बाहर निकले, तो इनकी अपाचे बाइक गायब थी। जिसकी सूचना उन्होंने लंका थाने पर दी। जिसमें मुकदमा पंजीकृत किया गया। 

अपाचे बाइक की बरामदगी के लिए पुलिस टीम लगाई गई थी। सर्विलांस के माध्यम से इस वारदात में शामिल गौरव विश्वकर्मा नाम के अभियुक्त को गिरफ्तार कर लिया गया। साथ ही चोरी की हुई बाइक भी पुलिस ने बरामद किया है। इसके खिलाफ पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर कोर्ट में पेश करते हुए जेल भेज दिया। गिरफ्तार अभियुक्त चंदौली के कोतवाली थाना अंतर्गत कोतवाली थाना क्षेत्र के सिरसी का रहने वाला है।