दुर्गाकुंड पर बेसमेंट में चोरी छुपे चल रहा था कोचिंग सेंटर, वाराणसी विकास प्राधिकरण ने कराया सील
Oct 9, 2024, 19:51 IST
वाराणसी। वाराणसी विकास प्राधिकरण (VDA) ने अवैध निर्माण के खिलाफ अपनी कार्रवाई जारी रखते हुए बुधवार को भेलूपुर वार्ड के अंतर्गत स्थित एक कोचिंग सेंटर को सील कर दिया।
जोन-4 में दुर्गाकुंड स्थित आदित्य राज कोचिंग, जिसे पहले ही बंद करने के आदेश दिए गए थे, बेसमेंट में चोरी-छिपे संचालित किया जा रहा था। इस अवैध संचालन की जानकारी मिलने पर, जोनल अधिकारी प्रमोद तिवारी ने अवर अभियंता आर. के. सिंह और प्रवर्तन दल की उपस्थिति में कोचिंग सेंटर को सील कर दिया।
यह कार्यवाही भेलूपुर थाना पुलिस की अभिरक्षा में संपन्न हुई, जिसमें प्रवर्तन दल, सुपरवाइजर और पुलिस बल भी मौजूद रहे। अवैध निर्माण और संचालन के खिलाफ VDA का यह सख्त कदम क्षेत्र में कानून व्यवस्था बनाए रखने के उद्देश्य से उठाया गया है।