वाराणसी : सीएनजी की कीमत 2.50 रुपये घटी
गेल प्रशासन ने सीएनजी की कीमतें 2.50 रुपये कम करने का फैसला लिया है। घटी कीमतें लागू कर दी गई हैं। इससे उपभोक्ताओं को सहूलियत होगी।
Mar 8, 2024, 17:33 IST
वाराणसी। गेल प्रशासन ने सीएनजी की कीमतें 2.50 रुपये कम करने का फैसला लिया है। घटी कीमतें लागू कर दी गई हैं। इससे उपभोक्ताओं को सहूलियत होगी।
गेल वाराणसी के महाप्रबंधक सुशील कुमार ने बताया कि अब सीएनजी 83.67 रुपये से घटकर 81.17 रुपये प्रति किलोग्राम हो गई है। कीमतें कम होने से सीएनजी डीजल व पेट्रोल की तुलना में लगभग 10 से 15 रुपये तक सस्ती हो जाएगी। वाराणसी में सीएनजी के 27 स्टेशन मौजूद हैं।