सीएम योगी ने संकटमोचन मंदिर में किया दर्शन, महंत ने किया स्वागत, दिया प्रसाद
Updated: Feb 13, 2024, 22:19 IST
वाराणसी। काशी दौर पर आए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने संकटमोचन मंदिर में दर्शन-पूजन किया। इस दौरान मंदिर के महंत प्रोफेसर विश्वंभरनाथ मिश्र ने उनका स्वागत किया और प्रसाद दिया।
सीएम योगी पीएम के वाराणसी आगमन की तैयारी परखने आए हैं। विभिन्न परियोजनाओं का निरीक्षण करने के बाद उन्होंने श्री काशी विश्वनाथ धाम में दर्शन-पूजन किया। इसके बाद मंगलवार की शाम सीएम संकटमोचन मंदिर पहुंचे।
मंदिर पहुंचने पर महंत ने उनका स्वागत किया। सीएम योगी ने संकटमोचन का विधिविधान से दर्शन-पूजन किया। इसके बाद सीएम को प्रसाद दिया गया। मुख्यमंत्री दर्शन पूजन के बाद स्टांप और पंजीयन मंत्री रविंद्र जायसवाल के घर पहुंचे। सीएम के आगमन के मद्देनजर मंदिर में सुरक्षा व्यवस्था चाक-चौबंद रही।