सीएम योगी ने देखा शंकर नेत्रालय का निर्माण कार्य, दिए निर्देश
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ हरिहरपुर में बन रहे शंकर नेत्रालय का निरीक्षण किया। इस दौरान वहां मशीनें, उपकरण, बेड का अवलोकन किया। साथ ही निर्माण कार्य की गुणवत्ता भी देखी। उन्होंने अधिकारियों से जानकारी ली। वहीं जरूरी निर्देश दिए।
Sep 17, 2024, 17:57 IST
वाराणसी। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ हरिहरपुर में बन रहे शंकर नेत्रालय का निरीक्षण किया। इस दौरान वहां मशीनें, उपकरण, बेड का अवलोकन किया। साथ ही निर्माण कार्य की गुणवत्ता भी देखी। उन्होंने अधिकारियों से जानकारी ली। वहीं जरूरी निर्देश दिए।
सीएम योगी दो दिवसीय दौरे पर सोमवार की शाम वाराणसी पहुंचे। उन्होंने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के जन्मदिन के अवसर पर वाराणसी में आयोजित विभिन्न कार्यक्रमों में हिस्सा लिया। वहीं काशी विश्वनाथ धाम और कालभैरव मंदिर में दर्शन-पूजन किया। उन्होंने वाराणसी के हरिहरपुर में बन रहे शंकर नेत्र चिकित्सालय का निरीक्षण किया। मौके पर मौजूद लोगों को आवश्यक दिशा निर्देश दिया।