सीएम योगी पहुंचे वाराणसी, अस्सी घाट पर जनसभा को करेंगे संबोधित
वाराणसी। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ वाराणसी पहुंच चुके हैं। सीएम सर्किट हाउस से नमो घाट के लिए रवाना हुए। वहां से क्रूज से अस्सी घाट जाएंगे। वहां जनसभा को संबोधित करेंगे। पहली बार अस्सी घाट पर होने वाली सीएम की जनसभा को लेकर बीजेपी कार्यकर्ताओं में खासा उत्साह है।
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी वाराणसी संसदीय क्षेत्र से तीसरी बार उम्मीद हैं। ऐसे में बीजेपी ने पूरी ताकत झोंक दी है। मुख्यमंत्री वाराणसी के आसपास कई जिलों में चुनावी जनसभाओं को संबोधित करने के बाद शाम को वाराणसी पहुंचे। सीएम सर्किट हाउस से सड़क मार्ग से नमो घाट के लिए निकले। वहां से क्रूज से अस्सी घाट जाएंगे। यहां जनसभा को संबोधित करेंगे।
सीएम मंच से पीएम के लिए काशीवासियों से समर्थन मागेंगे। इस दौरान सरकार की नीतियों व विकास कार्यों का बखान करेंगे। वहीं विपक्षी दलों पर भी निशाना साधेंगे। इसके बाद सीएम घाट किनारे रहने वाले बाशिदों, नाविकों और व्यापारियों से संवाद करेंगे। सीएम की जनसभा को लेकर पार्टी तैयारी में जुटी रही।