मुख्यमंत्री ने किया काशी विश्वनाथ व काल भैरव का दर्शन
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने सोमवार की शाम श्री काशी विश्वनाथ व बाबा कालभैरव का दर्शन किया। उन्होंने विधिविधान से पूजन कर आशीर्वाद लिया। इस दौरान उन्होंने श्रद्धालुओं का अभिवादन स्वीकार किया।
Updated: May 27, 2024, 21:14 IST
वाराणसी। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने सोमवार की शाम श्री काशी विश्वनाथ व बाबा कालभैरव का दर्शन किया। उन्होंने विधिविधान से पूजन कर आशीर्वाद लिया। इस दौरान उन्होंने श्रद्धालुओं का अभिवादन स्वीकार किया।
सीएम ने वाराणसी में जनसभा को संबोधित किया। वहीं अधिवक्ताओं से भी संवाद किया। चुनावी कार्यक्रमों के बाद सीएम बाबा विश्वनाथ और कालभैरव मंदिर पहुंचे। उन्होंने काशीपुराधिपति और काशी कोतवाल का दर्शन-पूजन कर लोकसभा चुनाव के लिए आशीर्वाद लिया।
सीएम को अपने बीच पाकर मंदिर में दर्शन-पूजन करने आए श्रद्धालुओं में उत्साह देखने को मिला। मुख्यमंत्री ने श्रद्धालुओं का अभिवादन स्वीकार किया। दर्शन-पूजन के बाद सीएम रवाना हो गए।