सीएम का कल वाराणसी दौरा, जनसभा स्थल का बीजेपी नेताओं व अधिकारियों ने किया निरीक्षण
वाराणसी। मिर्जामुराद स्थित किसान इंटरमीडिएट कॉलेज मैदान में गुरुवार को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ चौपाल लगाएंगे। इसके लिए बुधवार को देर रात तक आवश्यक तैयारियां जारी रहीं। जानकारी के मुताबिक सीएम इलाकाई ग्रामीणों समेत लगभग दो हजार कार्यकर्ताओं को संबोधित करेंगे। साथ ही विकसित भारत संकल्प यात्रा के बारे में भी संदेश देंगे। इस आयोजन को देखते हुए पुलिस-प्रशासन के अधिकारियों ने मौका-मुआयना किया। साथ ही कार्यक्रम स्थल पर सुरक्षा इंतजामों के तहत फोर्स तैनात की गयी है।
सीएम के कार्यक्रम के लिए कॉलेज परिसर में मंच और पंडाल तैयार किया गया है। उसमें पहुंचने वाले लोगों की बड़ी गाड़ियां खजुरी के निकट स्थित बगीचे में पार्क करायी जाएंगी। दो पहिया वाहनों से आने वालों के स्कूटर-बाइक पूर्व माध्यमिक विद्यालय प्रांगण में पार्क कराएंगे। पंडाल में दो बड़ी-बड़ी एलईडी स्क्रीन भी लगायी गयी है। सभा स्थल के निकट मैदान में अस्थायी हेलीपैड बनाया गया है। दूसरी ओर, पुलिस और एलआईयू के स्टाफ घर-घर पहुंचकर प्रत्येक परिवार के बारे में जानकारी एकत्र कर रहे हैं। उधर, सफाईकर्मी हाइ-वे से सटे सर्विस रोड पर दिनभर साफ-सफाई करने में जुटे रहे।
मौका-मुआयना करने पहुंचे एमएलसी एवं भाजपा जिलाध्यक्ष हंसराज विश्वकर्मा ने बताया कि पीएम योगी यहां विकसित भारत संकल्प यात्रा कार्यक्रम में आएंगे। वह कार्यकार्यताओं के साथ संवाद करने के अएलावा कुछ लाभार्थियों से भी मिलेंगे। आयोजन स्थल का जायजा लेने जिला प्रशासन के आला अफसरों के अलावा एडीसीपी गोमती जोन टी. सरवन, एसीपी राजातालाब अजय श्रीवास्तव, मिर्जामुराद थानाध्यक्ष आनंद चौरसिया, भाजपा नेता संजीव सिंह गौतम, अभिषेक त्रिपाठी, रामसकल पटेल, प्रवीण सिंह गौतम, यतीश तिवारी, सुधीर वर्मा आदि पहुंचे।