मुख्यमंत्री ने 51 फीट ऊंची हनुमान प्रतिमा का किया अनावरण

 
- एयरपोर्ट रोड स्थित हरहुआ में प्रतिष्ठित की गई है बजरंगबली की प्रतिमा

- एक दिवसीय वाराणसी दौरे के अंत में सीएम योगी ने हनुमान मंदिर में किया दर्शन-पूजन

वाराणसी, 27 अक्टूबर। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने अपने एक दिवसीय वाराणसी दौरे के दौरान रविवार को एयरपोर्ट रोड स्थित हरहुआ के काजीसराय क्षेत्र में 51 फीट ऊंची हनुमान जी की प्रतिमा का अनावरण किया। इसके उपरांत उन्होंने परिक्रमा करते हुए विधि-विधान से बजरंगबली की पूजा-अर्चना की। जय हनुमान श्री पीठ ट्रस्ट द्वारा स्थापित इस भव्य प्रतिमा को राजस्थान के कारीगरों ने दो साल में तैयार किया है। मुख्यमंत्री ने काशीवासियों के लिए आस्था के इस प्रतीक को समर्पित किया।

<a href=https://youtube.com/embed/eScA2_CwXzM?autoplay=1&mute=1><img src=https://img.youtube.com/vi/eScA2_CwXzM/hqdefault.jpg alt=""><span><div class="youtube_play"></div></span></a>" style="border: 0px; overflow: hidden"" style="border: 0px; overflow: hidden;" width="640">