गढ़वा घाट पहुंचे सीएम योगी, पूर्व पीठाधीश्वरों को किया नमन
Updated: May 27, 2024, 22:34 IST
सीएम ने गढ़वा घाट आश्रम में की पूजा
गायों को खिलाया गुड़-केला
वाराणसी, 27 मई: मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ सोमवार को वाराणसी पहुंचे। चुनावी प्रचार के दौरान काशी विश्वनाथ मंदिर व काल भैरव मंदिर में दर्शन पूजन किया। इसके बाद गढ़वा घाट आश्रम पहुंचकर पीठाधीश्वर सद्गुरु स्वामी सरणा नन्द महाराज से मुलाकात की। मुख्यमंत्री ने पूर्व पीठाधीश्वरों की समाधि पर पूजन किया।
योगी आदित्यनाथ ने गौ सेवा भी की। गौशाला में गौ माता को चारा,फल और गुड़ भी खिलाया। इस दौरान उनके साथ आश्रम के पीठाधीश्वर व अन्य सहयोगी भी रहे। मुख्यमंत्री ने देर तक आश्रम में समय बिताया। मठ के महंत ने मुख्यमंत्री को रुद्राक्ष की माला भेंट की।