मासिक शिवरात्रि पर केदारघाट पर चला स्वच्छता अभियान, शिव कचहरी की हुई सफाई, महादेव का किया अभिषेक
वाराणसी। मासिक शिवरात्रि के पावन अवसर पर शनिवार को नमामि गंगे गंगा विचार मंच की ओर से केदारघाट पर विशेष स्वच्छता अभियान चलाया गया। अभियान के तहत गंगा तट पर स्थित अति प्राचीन देवाधिदेव महादेव के कई विग्रहों की गंगाजल से सफाई की गई और शिव कचहरी को धोकर ससम्मान सजाया गया।
सफाई उपरांत श्रद्धालुओं ने महादेव का गंगाजल से अभिषेक किया और भस्म, धूप-दीप, चमेली का तेल एवं पुष्पहार अर्पित कर विधिवत पूजन किया। गंगा के प्रति श्रद्धा के साथ-साथ स्वच्छता का संदेश देने के उद्देश्य से दक्षिण भारतीय श्रद्धालुओं से गंगा को स्वच्छ रखने की विशेष अपील की गई। स्वच्छता अभियान के दौरान एक महिला श्रद्धालु को मुंडन के बाद बालों को गंगा में प्रवाहित करने से रोका गया, किंतु वह नहीं मानी। मंच के जिला संयोजक शिवम अग्रहरि ने इस पर चिंता जताते हुए कहा कि कई लोग रूढ़िवादी परंपराओं के कारण गंगा में गंदगी फैलाने से नहीं चूकते, जो स्वच्छता अभियान के लिए बड़ी चुनौती है।
इस अभियान में गंगा तट से पॉलीथिन एवं अन्य अपशिष्ट एकत्र कर कूड़ेदान में डाला गया। साबुन और शैंपू के उपयोग से भी मना किया गया। अभियान में शिवम अग्रहरि, रश्मि साहू, जय विश्वकर्मा समेत कई लोग शामिल रहे।