स्वच्छता ही सेवा अभियान के तहत चलाया गया स्वच्छता अभियान, लोगों ने स्वच्छता का लिया शपथ
वाराणसी। स्वच्छता ही सेवा अभियान के तहत चिरईगांव क्षेत्र के विभिन्न गांवों व सार्वजनिक जगहों पर स्वच्छता अभियान चलाया गया। साथ ही लोगों को स्वच्छता की शपथ भी दिलायी गयी।
स्वच्छ भारत अभियान के तहत रविवार को जाल्हूपुर श्री कच्चा बाबा आश्रम पर खण्ड विकास अधिकारी चिरईगांव राजेश बहादुर सिंह के नेतृत्व में उपस्थित लोगों को स्वच्छता की शपथ दिलायी गयी। तत्पश्चात आश्रम पर स्वच्छता अभियान चलाकर साफ-सफाई की गयी।
इस मौके पर ब्लाक प्रमुख अभिषेक सिंह, सहायक विकास अधिकारी कमलेश कुमार सिंह, ग्राम प्रधान सोनू गोंड़, रोजगार सेवक, पंचायत सहायक सहित ग्रामीण भी उपस्थित थे। उधर सीवों पंचायत भवन व काली मंदिर पर सांसद प्रतिनिधि विनय कुमार मौर्य ने स्वच्छता की शपथ दिलाकर स्वच्छता अभियान चलाया।
गांवों में भी ग्राम प्रधानों के नेतृत्व में स्वच्छता अभियान चलाया गया और स्वचछता के प्रति लोगों को जागरूक किया गया। सरकारी प्राथमिक, कम्पोजिट विद्यालय, उच्च प्राथमिक विद्यालयों में भी सुबह 10 बजे से 11 बजे तक सफाई अभियान चलाकर विद्यालयों की साफ-सफाई की गयी।