सर्प के डसने से कक्षा 10 की छात्रा हुई अचेत, कबीरचौरा अस्पताल में भर्ती
Aug 21, 2024, 21:52 IST
वाराणसी। लोहता थाना क्षेत्र के कोटवा पुलिस चौकी अंतर्गत छितौनी गांव स्थित राजभर बस्ती में बुधवार की रात घर से निकल कर बाहर जाते समय सर्प के डसने से खुशी राजभर उम्र लगभग 15 वर्ष नामक कक्षा 10 की छात्रा अचेत हो गई। जिसको परिवार वालों ने तत्काल इलाज के लिए कबीरचौरा अस्पताल में भर्ती कराया।
प्राप्त जानकारी के अनुसार छेदी राजभर की पुत्री खुशी राजभर अपने घर से निकल कर बाहर किसी काम के लिए जा रही थी। उसी दौरान उसके पैर में सर्प डस लिया। अस्पताल में डॉक्टर्स उसका इलाज कर रहे हैं।