सिटी प्राइड मोंटसरी स्कूल में स्वतंत्रता दिवस का मना उत्सव, सांस्कृतिक कार्यक्रम का हुआ आयोजन
वाराणसी। देश के 77 वें स्वतंत्रता दिवस पर वाराणसी सिटी प्राइड मोंटसरी स्कूल में ध्वजारोहण किया गया। ध्वजारोहण के राष्ट्रगान और छात्र -छात्राओं ने देश भक्ति गीतों पर नृत्य के साथ सांस्कृतिक कार्यक्रम में प्रस्तुति दी। बच्चो में देशभक्ति का जज्बा देख हर कोई खुश नजर आया। स्कूल के छात्र -छात्राओं के सांस्कृतिक कार्यक्रम के पश्चात शिक्षको ने उनका हौसला अफजाई किया। इस मौके पर छात्रों में शिक्षको ने मिष्ठान वितरण कर उनके उज्जवल भविष्य की कमना की। वही इस अवसर पर शिक्षको ने छात्रों को देश के स्वतंत्रता में आहुति देने वाले देश के वीर सपूतों के बारे में बताया और स्वतंत्रता से पहले की स्थिति के बारे में जानकारी दी।