ऑपरेश त्रिनेत्र के तहत शहर पुलिस लगवा रही सीसीटीवी, व्यापारियों से कैमरे लगवाने की अपील

 
वाराणसी। पुलिस आयुक्त निर्देश के क्रम में शहर में ऑपरेशन त्रिनेत्र चल रहा है। जिसके तहत पूरे थाना क्षेत्र को सीसीटीवी कैमरे से अच्छादित किया जा रहा है। जिसकी मदद से अपराधिक घटनाओं पर नियंत्रण किया जा सके और घटना का सही और सफल अनावरण किया जा सके। ऑपरेशन त्रिनेत्र के तहत शहर में और कॉलोनी एवं भीड़भाड़ इलाकों में सीसीटीवी कैमरे लगाए जा रहे है।इसी क्रम में दशाश्वमेध थाना क्षेत्र में सीसीटीवी कैमरे लगाए गए।
जब इस संबंध में दशाश्वमेध थाना प्रभारी बैधनाथ सिंह ने बताया कि वाराणसी पुलिस कमिश्नर के आदेश पर संवेदनशील एवं अति संवेदनशील इलाकों, भीड़ भाड़ इलाको में ऑपरेशन त्रिनेत्र के तहत सीसीटीवी कैमरे से निगरानी किया जा रहा है। जिनके घरों,दुकानों में सीसीटीवी कैमरे नहीं लगे हैं उनसे निवेदन करके सीसीटीवी कैमरा लगवाने के लिए अपील कर रहे हैं।
 दशाश्वमेध थाना प्रभारी ने पुलिस चौकी एवं भारी सुरक्षा बल के साथ मीरघाट, विशालाक्षी मंदिर एवं दशाश्वमेध क्षेत्र के अंतर्गत अभियान चलाकर लोगों को जागरुक किया। वह मंगलवार को विभिन्न स्थानों पर कैमरा लगवाया।