मानसून से पहले साफ़ होंगे शहर के नाले, काशीवासियों को जलजमाव से मिलेगी मुक्ति
महापौर अशोक तिवारी व नगर आयुक्त अक्षत वर्मा ने मंगलवार को फ़ासी मशीन का उद्घाटन किया। इस मशीन का शुभारम्भ पाण्डेयपुर स्थित दौलतपुर शांतिपुरम कॉलोनी में किया गया। पाण्डेयपुर स्थित दौलतपुर शांतिपुरम कॉलोनी जो आजमगढ़ मुख्य मार्ग में जाकर मिलता है, उक्त शांतिपुरम कॉलोनी का यह बड़ा नाला है नाल पूरी तरीके से खरपतवार, प्लास्टिक के बोतल, पन्नी आदि से भरा हुआ पाया गया जिसे 'फासी' मशीन के माध्यम से पूरे नाला की सफाई एवं आवश्यकता अनुसार मैन्युअल नाला सफाई कार्य कराए जाने के निर्देश दिए गए।
इसके साथ ही नगर निगम के अधिकारियों ने कॉलोनी के पूर्व सड़क के पुलिया के पास कुछ मैन्युअल नाला सफाई का कार्य कराया गया था जिसका सिल्ट रोड पर ही पड़ा हुआ था। जिसे तत्काल सिल्ट सूखने के उपरांत उठाए जाने के निर्देश दिए गए। इसी प्रकार नाला सफाई के दौरान निकलने वाले सिल्ट को भी सूखने के उपरांत तत्काल हटा लिए जाने के निर्देश दिए गए। जिससे सिल्ट दोबारा नाले में जाने की सम्भावना नहीं रहेगी।
महापौर अशोक तिवारी ने कहा कि शहर के नालों का अभियान चलाकर निरीक्षण किया जा रहा है। मानसून से पहले शहर के सभी नालों की सफाई करा ली जाएगी। नगर आयुक्त अक्षत वर्मा ने बताया कि नाला सफाई के लिए दो मशीनें मंगाई गई हैं, पहली मशीन आ गई है, जिसका महापुर व क्षेत्रीय पार्षद ने उद्घाटन किया। इस अभियान के तहत नालों की सफाई कराई जाएगी। इसके साथ ही नालों को कब्जे से भी मुक्त किया जायेगा।
देखें वीडियो -