स्वास्थ्य उपकेन्द्र से सीएचओ गायब, लटक रहे ताले
वाराणसी। चिरईगांव विकास खण्ड के स्वास्थ्य उपकेन्द्रों पर तैनात सीएचओ (सामुदायिक स्वास्थ्य अधिकारी) केन्द्रों से गायब हैं। वहीं उपकेन्द्र पर ताले लटक रहे हैं।
स्वास्थ्य उपकेन्द्र पियरी पर 2.14 बजे ही ताला लटक रहा था। दवा लेने पहुंचे गांव के लल्लन बिना दवा लिये ही वापस चले गये। वहीं बराई उपकेन्द्र पर 24 घंटे प्रसव की सुविधा उपलब्ध है। जहां एएनएम तो थी, लेकिन सीएचओ नहीं दिखी। पूछने पर एएनएम ने सीएचओ का बचाव करते हुए बताया कि प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र चिरईगांव गयी है।
इस बाबत पीएचसी प्रभारी चिरईगांव डॉ. अमित कुमार सिंह से पूछने पर बताया कि यहां कोई नहीं आया था। जूम मीटिंग थी। पियरी सीएचओ के बारे में बताया कि कहीं गोल्डेन कार्ड बनाने गयी होगी। जब कि सीएचओ को सुबह 10 बजे से 4 बजे तक बैठने का समय निर्धारित है। वहीं सीएमओ से बात करने पर उनका किसी स्टाफ ने फोन उठाया और बोला कि साहब मीटिंग में हैं। आपकी बात साहब को बता देगें।
उल्लेखनीय है कि विकास खण्ड में कुल 38 स्वास्थ्य उपकेन्द्र हैं। जिसमें से मात्र 22 उपकेन्द्रों पर ही सीएचओ की तैनाती है। ग्रामीणों को समय से सही स्वास्थ्य सुविधा उपलब्ध कराने के लिए ही सीएचओ की तैनाती की गयी है।