काशी में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का नया कीर्तिमान 

 

पीएम के अपने संसदीय क्षेत्र में आने के पहले योगी काशी में परखते है तैयारी, आगमन से प्रस्थान तक रहते हैं साथ

सीएम योगी जन कल्याणकारी कार्यक्रमों को परवान चढ़ाते हुए दुनिया में लहरा रहे हैं धर्म और अध्यात्म का परचम

पूरी दुनिया में जाता है सीएम व गोरक्षपीठाधीश्वर महंत योगी का आदियोगी के दरबार में दर्शन करने का संदेश

काशी दौरे में काल भैरव व बाबा के दरबार में दर्शन पूजन करके लोक कल्याण की कामना भी करते हैं सीएम योगी

वाराणसी, 24 फ़रवरीः उत्तर प्रदेश का शायद ही कोई पहले ऐसा मुख्यमंत्री हुआ होगा, जो प्रधानमंत्री के काशी के आगमन से पूर्व कार्यक्रमों को परखने आता रहा हो तथा प्रधानमंत्री के दौरे के दौरान सभी कार्यक्रमों में साथ-साथ रहा हो। योगी आदित्यनाथ के उत्तर प्रदेश की बागडोर संभालने के बाद 2017 से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जब-जब अपने संसदीय क्षेत्र काशी में आये है, तब-तब मुख्यमंत्री कंधे से कन्धा मिलाकर उनके साथ-साथ रहे हैं। जो अपने आप में एक कीर्तिमान भी है। काशी ही नहीं, प्रधानमंत्री मोदी के उत्तर प्रदेश के हर दौरे में मुख्यमंत्री साथ-साथ रहे हैं। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ प्रधानमंत्री के संकल्पो को साकार करते हुए जन कल्याणकारी कार्यक्रमों को परवान चढ़ाते हुए धर्म और अध्यात्म का परचम पूरी दुनिया में लहरा रहे हैं। काशी की अपनी हर यात्रा में मुख्यमंत्री व गोरक्षपीठ के महंत योगी का आदियोगी के दरबार में दर्शन करने का संदेश पूरी दुनिया में जाता है,जिससे विश्व में भी लोगों की सनातन धर्म के प्रति आस्था और गहरी हुई है।

हम साथ-साथ हैं ये बात चरितार्थ होती है मोदी-योगी को साथ-साथ देखकर। काशी के विकास के निरीक्षण की मोदी-योगी की तस्वीरें साथ-साथ, समय समय पर सामने आती रही है। उत्तर प्रदेश में जब भी प्रधानमंत्री ने कदम रखा है, मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ क़दम से क़दम मिलाकर चलते हैं। यही नहीं उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ उनके आने के पहले विकास की योजनाओं समेत सभी कार्यक्रमों का बारीकी से निरीक्षण भी करते है। तैयारियों में कोई कसर न रह जाए, इसके लिए आवश्यक निर्देश भी देते हैं। 2017 से आज तक जब भी प्रधानमंत्री काशी आये हैं, मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ एयरपोर्ट पर स्वागत करने से लेकर उनके प्रस्थान तक सभी कार्यक्रमों में साथ-साथ रहे हैं। इसके पहले शायद ही उत्तर प्रदेश के किसी मुख्यमंत्री ने ऐसा साथ निभाया हो।

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ काशी की विकास यात्रा का रोड मैप तैयार करने जब जब वाराणसी आए, चाहे रात हो गई हो या सुबह, अधिकतर अवसरों पर बाबा विश्वनाथ के चरणों में शीश नवाए बिना काशी से प्रस्थान नहीं किये। गोरक्षपीठ के महंत योगी आदित्यनाथ काशी के अपने अधिकतर दौरे में बाबा व काल भैरव काशी कोतवाल के दरबार में दर्शन पूजन करके लोक कल्याण की कामना भी जरूर करते हैं।