मुख्य विकास अधिकारी ने कंपनी बाग वाराणसी में निर्माणाधीन कॉमन इनक्यूवेशन सेंटर का किया निरीक्षण
वाराणसी। हिमांशु नागपाल, मुख्य विकास अधिकारी द्वारा रविवार 10 दिसंबर 2023 को कंपनी बाग वाराणसी में निर्माणाधीन कामन इनक्यूवेशन सेंटर का निरीक्षण कार्यदाई संस्था ग्रामीण अभियंत्रण विभाग के अधिशासी अभियंता, सहायक अभियंता, अवर अभियंता, प्रधानाचार्य राजकीय खाद्य विज्ञान प्रशिक्षण केंद्र, जिला उद्यान अधिकारी एवं सहायक अभियंता डीआरडीए के साथ किया गया।
मौके पर निर्माण कार्य को मिस्त्री एवं श्रमिक बढ़ाकर कार्य शीघ्र पूर्ण कराने तथा उक्त भवन का फर्श औद्योगिक इकाई के डिजाइन के अनुसार निर्माण करने हेतु अधिशासी अभियंता ग्रामीण अभियंत्रण विभाग को निर्देशित किया गया। उक्त भवन के तकनीकी परीक्षण हेतु गठित समिति को निर्देश दिए गए की समय-समय पर निर्माण सामग्री का परीक्षण करते हुए फर्श के डिजाइन हेतु अपनी टिप्पणी उपलब्ध कराए। तत्पश्चात बगल में पूर्व निर्मित एवं निष्प्रयोज्य पड़े कैनिंग एवं खाद्य प्रशिक्षण प्रयोगशाला को संचालित करते हुए इसका उपयोग जनहित में करने हेतु प्रधानाचार्य को निर्देश दिए गए। परिसर स्थित नर्सरी, फली हाउस को निरंतर निरीक्षण करते हुए सुचारू रूप से संचालन हेतु जिला उद्यान अधिकारी को निर्देशित किया गया।
उक्त के पश्चात त्वरित आर्थिक विकास योजना अंतर्गत उत्तरी विधानसभा में निर्माणाधीन तीन मार्गोंं का निरीक्षण किया गया। परमहंस नगर कॉलोनी में कार्य की प्रगति अत्यंत शिथिल होने तथा इंटरलॉकिंग की सतह बैठने, पार्क में मिट्टी के स्थान पर मलवा भरने को देखकर नाराजगी व्यक्त करते हुए अधिशासी अभियंता ग्रामीण अभियंत्रण विभाग को निर्देशित किया गया कि यदि एक सप्ताह के अंदर कार्य को मानक के अनुसार ठीक नहीं कराया गया, तो संबंधित अवर अभियंता एवं ठेकेदार के विरुद्ध कठोर कार्रवाई की जाएगी।
उक्त के अतिरिक्त ग्रामीण अभियंत्रण विभाग के स्तर से विकास खंड बड़ागांव की ग्राम पंचायत सियरहा में ग्रामीण स्टेडियम का मरम्मत एवं अन्य कराए जा रहे कार्य का निरीक्षण किया गया। फर्श में टाइल्स का कार्य, शौचालय सीट एवं चैंबर से शोक पीट को जोड़ने हेतु पाइप का लेवल सही नहीं होने आदि कार्यों हेतु नाराजगी व्यक्त करते हुए संबंधित अवर अभियंता को शिथिल पर्यवेक्षक हेतु निलंबित करने के निर्देश दिए गए। शेष निर्माणाधीन कार्यों में पुट्टी सहित पेंटिंग, खेलकूद गतिविधियों से संबंधित चित्र बनाकर मैदान में ट्रैक का निर्माण एवं शौचालय तक संपर्क मार्ग के किनारे उद्यानिकरण का कार्य करते हुए कार्य शीघ्र पूर्ण करने के निर्देश उपस्थित सहायक अभियंता ग्रामीण अभियंत्रण विभाग को दिए गए।