निर्माण कार्य मे देरी पर सीडीओ की अधिकारियों को दो टूक, दे दिया अल्टीमेटम

 

वाराणसी। हिमांशु नागपाल मुख्य विकास अधिकारी द्वारा रविवार दिनांक 24 दिसंबर 2023 को ग्राम पंचायत बरकी में निर्माणाधीन सरदार वल्लभभाई पटेल राजकीय महाविद्यालय का निरीक्षण किया गया।

निर्माण कार्य में विलंब होने पर कार्यदाई संस्था उत्तर प्रदेश राजकीय निर्माण निगम को कार्य में विलंब होने पर नाराजगी व्यक्त करते हुए मजदूरों की संख्या बढ़ाकर फरवरी, 2024 तक उक्त कार्य प्रत्येक दशा में पूर्ण करने हेतु निर्देशित किया गया।

वायरिंग हेतु मानक के अनुसार ब्रांडेड कंपनी के वायर एंड स्विच लगाने एवं नल की टोटी घुमावदार लगाने हेतु निर्देशित किया गया। मौके पर पानी निकासी हेतु पीवीसी पाइप लगाने के निर्देश दिए गए। मौके पर पड़ी बालू की गुणवत्ता ठीक नहीं होने पर निर्देशित किया गया की गिट्टी एवं बालू मानक के अनुसार प्रयोग किया जाए।